थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल


सहारनपुर: शाम लगभग साढ़े छह:बजे हथनीकुण्ड क्षेञ में एक बदमाश तथा थाना मिर्जापुर पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान तो घायल हुआ ही साथ,बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया।जिन्हें पास के ही प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।पुलिस द्वारा पकड़े गये पच्चीस हजारी कुख्यात बदमाश के कब्जे से एक देशी तमन्चा जिन्दा एवम तीन खोंखा कारतूस बरामद किये।आपको बता दे,कि बदमाश व पुलिस के बीच यह मुठभेड़ इतनी जबरदस्त थी,कि पुरा जंगल गोलियों तडतडाहट से गूंजता रहा।
आपको बता दें,कि आज शाम करीब साढ़े छहःबजे थाना मिर्जापुर प्रभारी अमरदीप लाल अपनी पुलिस टीम के साथ यहां फतेहपुर पुलिया के पास स्थित हथनीकुण्ड रोड पर गश्त पर थे,कि अचानक एक बदमाश बाईक से पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,पुलिस टीम ने जैसे ही इस बदमाश को ललकारा तो,इस कुख्यात बदमाश ने पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम पर अन्धाधून्ध फायरिंग शुरू कर दी,इस भीषण फायरिंग में इसी थाने का एक एस,आई,वीरेन्द्र सिह जब घायल हुआ,तो पुलिस पार्टी ने भी हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाश पर फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उक्त कुख्यात बदमाश अफजाल उर्फ नाथी पुत्र हासिम निवासी ग्राम हुसैनपुरा थाना बेहट भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश तथा एस,आई,को को पास के ही प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती किया गया।थाना मिर्जापूर्व प्रभारी अमरदीप लाल ने हमें अभी-अभी फोन पर जानकारी देते हुए बताया,कि उक्त कुख्यात बदमाश मोटर साइकल पर सवार था,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था,जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।बदमाश से हुई इस भीषण मुठभेड़ में थाना प्रभारी के साथ-साथ चार उप-निरीक्षक तथा पांच कांस्टेबल मोजूद रहे।


Popular posts
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
विकलांग को ट्राईसाइकिल प्रदान की: संस्थापक मनीष अरोडा
Image
6 दिसम्बर को काला दिवस मनायेगी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी: वजदी
Image