भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन

सहारनपुर 16 दिसम्बर। उत्तर  प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जनपद सहारनपुर

के सदस्यों द्वारा व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष
शीतल टण्डन के नेतृत्व में आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय
के प्रांगण में अमर जवान शहीद मीनार पर देश के शहीदों को पुष्पाजंलि
अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि भारतीय सेना
ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिस ढंग से कठिनतम परिस्थितियों मे शौर्य
दिखाया और कम से कम समय में विजय प्राप्त कर सम्पूर्ण विश्व में अपनी
कार्यकुशलता के दम पर देश के नागरिकों का दिल जीता ऐसा उदाहरण विश्व में
दुलर्भ ही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मातृभूमि की रक्षा के लिए
दुश्मन से लडने वाली सैनिकों की वीरता, देश प्रेम तथा त्याग और बलिदान और
श्रद्धा प्रदर्शित करने का दिन है और यह हम सबका राष्ट्रीय कर्तव्य भी
है। श्री टण्डन ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि 1971 के भारत-पाक
युद्ध में भारत सरकार द्वारा उनको श्रेष्ठ नागरिक सेवाएं देने के संदर्भ
में संग्राम मेडल से अंलकृत किया गया था। श्री टण्डन ने उन दिनों की
स्मृति के बारे में कहा कि 1971 में मुंह की खाने के बाद 93000
पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। पाक आज
तक भारतीय सेना के खिलाफ आंख उठाने की हिमाकत नहीं कर सकता और यदि कभी की
भी है तो भारतीय सेना ने उसका मंुहतोड़ जवाब दिया है। 1971 के युद्ध में
देश की तीनों सेनाओं ने अपनी पूरी क्षमता के साथ भाग लिया और इसका परिणाम
विजय के रूप में सामने आया और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की
एकता और अखण्डता के लिए सभी राजनैतिक दलों और नागरिकों की उस समय की एकता
भी अपने आप में एक मिसाल है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,
कर्नल संजय मिडढा, संजीव सचदेवा, सचिन जैन, रवि कर्णवाल, सचिन कुमार व
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Popular posts
जिला सहारनपुर में तैनात सरकारी अधिकारियों के संपर्क विवरण।
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image