सहारनपुर। थाना मिर्जापुर प्रभारी अमरदीप लाल इस वक्त नशा कारोबारियों के
विरुद्ध सख्त होते नजर आ रहे है। थाना प्रभारी की देखरेख मे उनकी पुलिस
टीम ने एक चौकिंग के दोरान दो महिलाओं सहित तीन को एक आल्टो कार मे 30
ग्राम स्मैक तथा 108000 रूपये ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने मे
एक बड़ी सफलता हासिल की है।इतना ही नही थाना मिर्जापुर पुलिस इससे पहले भी
कई बड़े अपराधियों पर कई बडी कार्रवाई कर चुकि है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा सहारनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक,
ग्रामीण, सहारनपुर अशोक कुमार मीणा के निर्देशन तथा मिर्जापुर प्रभारी
अमरदीप पाल की देखरेख में नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना
मिर्जापुर पुलिस द्वारा बादशाही बाग चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार सहित
अभियुक्त मोहसिन पुत्र रसीद निवासी कस्बा व थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
तत्सम पत्नी जीशान निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर अर्जुन
निशा पत्नी मोहसिन निवासी चिलकाना जनपद सहारनपुर को 30 ग्राम स्मैक व
स्मैक बिक्री के 108000/-रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध
में थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 कर अभीयुक्तो को जेल भेजा गया है।
नशे का कारोबार करने वाली दो महिला तस्कर गिरफ्तार