सहारनपुर। बेहट विधायक व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी उ.प्र. के प्रदेश
अध्यक्ष नरेश सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानो
का उत्पीड़न कर रही हैं। किसानों को पिछले चार सालों में गन्ने का मूल्य न
बढ़ाकर उनका शोषण कर रही है तथा गन्ना किसान को कम दाम पर गन्ना बेचने को
मजबूर कर रही है तथा दूसरी तरफ किसानों के गन्ने का भुगतान भी समय पर
नहीं कर रही है।
विधायक नरेश सैनी अपने आवास पर आयोजित एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों को धान की फसल भी औने पौने दामों पर बेचने को
मजबूर होना पड़ रहा है तथा किसानों के साथ धान खरीद केन्द्रों पर उत्पीड़ित
किया जा रहा है। सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को लॉकडाउन के समय में
ही नुकसान में चल रहा है और सरकार अनदेखी कर रही है, जिस कारण किसानों को
आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
नरेश सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में जब किसी वर्ग की अनदेखी होती है तो उसे
लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का संवैधानिक अधिकार है, परन्तु सरकार
किसानों का रास्ता रोककर पानी की बौछारे कर तथा लाठीचार्ज कर किसानों का
उत्पीड़न कर रही है। कांग्रेस पार्टी सडक से लेकर संसद तक किसानों के साथ
खडी है।
उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है तथा पिछड़ों के आरक्षण को
निजीकरण तथा संविदा के नाम पर खत्म किया जा रहा है तथा सरकार पूंजीपतियों
के हाथ की कठपुतली बनकर रह गयी है।
बैठक में मुख्यरूप से शिव कुमार सैनी, नितिन सैनी, प्रदीप कल्याण, पूरण,
मुकेश, राकेश, धनप्रकाश कश्यप, देवेन्द्र कश्यप, सुशील सैनी, अजय, दामोदर
शर्मा, मनोज कश्यप, लखमीर सिंह, जमील अहमद, सलीम, साजिद आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही: नरेश सैनी