सहारनपुर। अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था
के कैम्प कार्यालय न्यू साकेत कालोनी में आहूत की गयी। बैठक में वक्ताओं
ने शीत लहर के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक
को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष वी.के.तोमर ने कहा कि
गरीब बेसहारा लोगों को सर्दी के बचाने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर
कैम्प लगाकर गर्म वस्त्रों आदि का वितरण किया जाता है तथा रैन बसेरों के
माध्यम से लोगों को सर्दी से राहत प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि
असुरक्षित वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए संस्था प्रयासरत रहती
है।
संस्था की पदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि
संस्था का उद्देश्य समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को लाभ
पहुंचाना है। संस्था समाज के गरीब व कमजोर वर्गों के लिए समय-समय पर रैन
बसेरे व गर्म वस्त्रों का वितरण कर समाजोत्थान का कार्य करती है। बैठक
में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधूराम, सुरेश राणाा, डी.के.जादौन,
अनिता शर्मा, राज किशोर, सत्यप्रकाश आर्य, बाला देवी, रामरति, महेश,
रूबी, प्रभा सहगल अजय, शेखर, दीपक, खुर्शीद मलिक आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद गरीबों, असहायों को गर्म वस्त्रों का वितरण करेगी: तोमर
• SKS NEWS भारत की बात