वार्ड 60 सफाई व्यवस्था में शून्य, कोविड-19 को कैसे देंगे मात


सहारनपुर। अभी कोविड 19 खत्म नहीं हुआ है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार
कोविड-19 के प्रति सजग रहने के लिए जनता से लगातार अपील कर रही है। नगर
निगम शहर में सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के पुरे प्रयास कर रहा है। शहर
में सेनेटाइजर कराकर कोविड 19 को मात देने की लडाई नगर निगम लड़ रहा है।
मगर इसके विपरीत वार्ड 60 वुड़न सिटी जो जैन इन्टर कालेज के पीछे से शुरु
होता है, इस वार्ड मे राज कालौनी, हयात कालौनी ,फेसल टाउन ,रहिम नगर,
बुशरा कालौनी, शिव धाम कालोनी, शामिल हैं गन्दगी में जीने को मजबूर हो
रहे है। वार्ड 60 के निवासियों के अनुसार की वार्ड की सफाई व्यवस्था चौपट
है। वार्ड निवासी मुदद्सिर अली पूर्व पार्षद प्रत्याशी, रऊफ नेता ,
अशरफ,हलीम वाले, अब्दुल क्य्युम साब्री, सत्तार, सईद,गुलजार, ने बताया कि
सफाई कर्मचारी रोज रोज न आकर ह्फ्ते में एक या दो बार आते हैं ! जिससे
नलियाँ गंदगी से अट जाती कई जगह तो पानी नलियो से बाहर निकल कर सडक पर
फेल जाता है जिस कारण वार्ड में मच्छरो का प्रकोप फेल रहा है जिससे
बीमारीयो के फेलने का खतरा बड गया है।
ऊन्हो ने बताया कि वार्ड में मच्छरो की किसी दवाई का कोई छिढकाव नही किया
जा रहा है। सेनेटाईजर छिढकाव तो बिते जमाने की बात हो गई वार्ड का मेन
नाला गंदगी से अटा पडा है !जेन कालेज के पिछे से गंदगी व घास से पटा पडा
है पुराना कलसिया रोड का नाले का भी यही हाल है। वार्ड वसियो ने कहा कि
हम ने कितनी ही बार इसकी शिकायत संबधित अधिकारीयो से की मगर बहाने बना कर
टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड की अनदेखी की जा रही है।
निगम जन हित में हमारे वार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक कराने की क्रप्या करे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image