सहारनपुर,। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन उद्योग
स्थापित कराने के लिए उद्यमियों की हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होने
उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद के किसी भी उद्यमी को उद्योग से
संबंधित समस्यों का समयबद्ध निस्तारण कराया जाए। उन्होंने का कि वुडन तथा
हौजरी हैंडीक्राफ्ट के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों की हर
प्रकार की मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के उत्पादों के
निर्यात के लिए शीघ्र ही जिला स्तर पर निर्यात हब बनेंगा। उन्होंने
उद्यमियों की समस्याओं का एक स्थान पर निराकरण किये जाने के भी निर्देश
दिए। उन्होंने इस अवसर आम जनता का भी आह्वान किया कि स्थानीय उत्पादों को
खरीदने में प्राथमिकता दी जाए।
अखिलेश सिंह आज यहां कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में उद्योग को बढावा देने
तथा उत्पादों के निर्यात के लिए उद्यमियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होने उद्यमियों से उनकी समस्याओं के बारे में गहनता से चर्चा की। बैठक
में उपस्थित उद्यमियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यदि उद्यमियों को
आवश्यक/आधुनिक सुविधाएं दी जाये तो जनपद वुडन और हौजरी के कारोबार में
देश/विदेश में अपनी एक विशेष पहचान बना सकता है। वुडन क्राफ्ट से संबंधित
उद्यमियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में आरा मशीन लाईसेंस
बहुत कम है। लकडी की चिराई में बहुत समस्याएं आ रही है। उन्होने
जिलाधिकारी से जनपद में नियमानुसार और अधिक आरा मशीन के लाईसेंस जारी
करने की अपेक्षा की। उद्यमियों ने कहा कि कन्टेनर की कमी का भी जनपद के
उद्योगों पर बुरा प्रभाव पड रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हौजरी हैण्डीक्राफ्ट को बढ़ावा दिया जायें।
हौजरी का यहां बड़ा बाजार है। इस पर हौजरी के उद्यमियों ने कहा कि जनपद
में हौजरी का अच्छा कारोबार है। उसके लिये आई0टी0आई0 के अन्तर्गत सिलाई
का कोर्स भी जोडने का आग्रह किया। साथ ही यह भी अपेक्षा की कि अनुभवी
निर्यातकों द्वारा समय-समय पर टैªनिंग की व्यवस्था भी करायी जाये। श्री
अखिलेश सिंह ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय
उद्योगों की पहचान करने के लिए सर्वे करें।
उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव ने अवगत कराया कि जनपद में
डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट सेन्टर बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से
उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि
बेहट क्षेत्र में 100 एकड़ का फूड पार्क बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
उन्होने उद्यमियों से कहा कि आप अपने उद्योग से संबंधित डीपीआर तैयार कर
जिला उद्योग केन्द्र को प्रस्तुत करा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, उपायुक्त उद्योग अध्यक्ष
आई0आई0ए0 रविन्द्र मिगलानी, सचिव लघु उद्योग भारती श्री सोम गोयल,
अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री अनुपम गुप्ता, जनपद प्रभारी हथकरघा एवं
वस्त्रोद्योग श्री नीरज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संतोष कुमार,
श्री के0एल0 अरोडा, संजय बजाज आदि उपस्थित रहे।
उद्यमियों की समस्यों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए: जिलाधिकारी जनता स्थानीय उत्पादों को खरीदने में प्राथमिकता दें