सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ
अभियान चलाते हुए सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट गोदाम पर छापा मार कर करीब
चार क्विंटल पॉलिथीन बरामद की और 25 हजार का जुर्माना वसूला। नुमाईश कैंप
में सब्जी वालों के खिलाफ भी पॉलिथीन के उपयोग पर कार्रवाई करते हुए
पॉलिथीन जब्त की गयी तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी तीन हजार
रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ महानगर में सोमवार
को एक बार फिर प्रवर्तन दल प्रभारी बी एस नेगी के नेतृत्व में अभियान
चलाया गया। महानगर के अनेक गोदामों पर छापा मारा गया और करीब एक दर्जन
ट्रकों की तलाशी ली गयी। इस दौरान चकहरेटी रोड पर पराग डेरी के निकट एक
ट्रांस्पोर्ट गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां चार क्विंटल प्रतिबंधित
पॉलीथिन बोरो में भरी पायी गयी। प्रवर्तन दल ने यह प्रतिबंधित पॉलिथीन
जब्त करने के अलावा 25 हजार का जुर्माना भी लगाया।
नुमायश कैंप क्षेत्र में भी प्रतिबंधित पॉलिथीन रोधी अभियान के तहत अनेक
प्रचून व सब्जी दुकानदारों को खंगाला गया और पॉलिथीन जब्त कर कार्रवाई की
गयी। इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ
कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के
दौरान नरेश, प्रवीन, प्रदीप, सैनेटरी इंस्पैक्टर नीरज, व सिपाही फुरकान
आदि शामिल रहे।
ट्रांस्पोर्ट गोदाम से चार क्विंटल पॉलिथीन जब्त कर 25 हजार जुर्माना वसूला नगर निगम ने सोमवार को फिर चलाया प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान