ट्रांस्पोर्ट गोदाम से चार क्विंटल पॉलिथीन जब्त कर 25 हजार जुर्माना वसूला नगर निगम ने सोमवार को फिर चलाया प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान


सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ
अभियान चलाते हुए सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट गोदाम पर छापा मार कर करीब
चार क्विंटल पॉलिथीन बरामद की और 25 हजार का जुर्माना वसूला। नुमाईश कैंप
में सब्जी वालों के खिलाफ भी पॉलिथीन के उपयोग पर कार्रवाई करते हुए
पॉलिथीन जब्त की गयी तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी तीन हजार
रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ महानगर में सोमवार
को एक बार फिर प्रवर्तन दल प्रभारी बी एस नेगी के नेतृत्व में अभियान
चलाया गया। महानगर के अनेक गोदामों पर छापा मारा गया और करीब एक दर्जन
ट्रकों की तलाशी ली गयी। इस दौरान चकहरेटी रोड पर पराग डेरी के निकट एक
ट्रांस्पोर्ट गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां चार क्विंटल प्रतिबंधित
पॉलीथिन बोरो में भरी पायी गयी। प्रवर्तन दल ने यह प्रतिबंधित पॉलिथीन
जब्त करने के अलावा 25 हजार का जुर्माना भी लगाया।
नुमायश कैंप क्षेत्र में भी प्रतिबंधित पॉलिथीन रोधी अभियान के तहत अनेक
प्रचून व सब्जी दुकानदारों को खंगाला गया और पॉलिथीन जब्त कर कार्रवाई की
गयी। इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ
कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के
दौरान नरेश, प्रवीन, प्रदीप, सैनेटरी इंस्पैक्टर नीरज, व सिपाही फुरकान
आदि शामिल रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image