सहारनपुर में आगामी उत्तर प्रदेश विधान परिषद खंड मेरठ शिक्षक स्नातक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा ने जनपद के सभी थाना प्रभारियो को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये।कप्तान साहब ने कहा,कि स्नातक चुनाव के चलते संदिग्धो पर अपनी नजर बनाये रखे,तथा किसी गडबडी फेलाने वालों पर संगीन धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई होगी।एस,एस,पी,सहारनपुर ने कहा,कि स्नातक चुनाव के मद्देनजर इस समय जनपद में पुलिस बल भारी संख्या मे तेनात है।आपको बता दे,कि इस समय सहारनपुर में स्नातक चुनाव की गहमा गहमी चल रही है,तथा एक दिसम्बर को वोटिंग भी होनी है,यही कारण है,जो मतदान केन्द्रों पर भारी पुलिस बल की तेनाती की गयी है।यही नही एम,एल,सी,पद के लिये भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल सहित लगभग सभी पार्टीयो एवम निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य के लिये जोर अज्माइश मे लगे है,यही नही सभी पार्टीयो के कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर मतदाताओं को बढ-चढ़कर मतदान के लिये बोल रहे है।इस बार के स्नातक चुनाव मे इतनी गहमा-गहमी जो देखने को मिली शायद पहले कभी नही।यही कारण रहा,जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन मे डियूटी मे लगे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों,थाना प्रभारियो एवम कर्मचारियों को एक बेठक के दोरान कड़ी चौकसी बरतने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश।कप्तान साहब ने कहा,कि चुनाव डियूटी मे लगे सभी पुलिस अधिकारी एवम थाना प्रभारी अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे।एस,एस,पी,महोदय ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा,कि मतदान केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये।इस बार के स्नातक चुनाव मे पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच होगा होगा सहारनपुर मे मतदान।चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा मतदान केन्द्रों का भी स्वम निरीक्षण करने तथा सम्न्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने मॅ लगे है।
स्नातक चुनाव के मध्यनजर जनपद के सभी थाना प्रभारियो को कड़ी चौकसी बरतने निर्देश: डा,एस,चन्नपा
• SKS NEWS भारत की बात