सहारनपुर। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी विद्या गौतम को विभिन्न शिक्षक संगठन
द्वारा अपना समर्थन दिया। मल्हीपुर रोड स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विद्या गौतम को
समर्थन दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश
संगठन मंत्री स्वामी राजवीर प्रदेश महासचिव लोकेश गुर्जर जिला प्रभारी
अनिल गुर्जर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह और संजय सैनी आदि पदाधिकारियों ने
एमएलसी प्रत्याशी विद्या गौतम के चुनाव कार्यालय पर पहुंचे और सभी
पदाधिकारियों ने एक स्वर में विद्या गौतम को समर्थन देने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री
स्वामी राजवीर ने कहा उनका समर्थन संघर्ष करने वाले के साथ है विद्या
गौतम नए संघर्ष के दम पर विभिन्न वर्गों को उनका हक दिलाया है प्रदेश
महासचिव लोकेश गुर्जर ने कहा कि विद्या गौतम संघर्ष का चेहरा है
वित्तविहीन शिक्षक संघ विद्या गौतम को पूर्ण समर्थन देता है और भरोसा
दिलाता है इस चुनाव में उनकी जीत के लिए पूरी तरह से संगठन काम करेगा इस
अवसर पर एमएलसी प्रत्याशी विद्या गौतम ने बताया कि स्नातक एमएलसी चुनाव
में अगर वह जीतेंगे तो प्रत्येक युवाओं को उनका अधिकार दिलाया जाएगा
विद्या गौतम जी ने समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन
शिक्षक संघ का आभार जताया उन्होंने कहा कि संघ की ओर से उन पर जो भरोसा
किया गया है उस पर वह खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जब चुनकर
विधान परिषद जाएंगी तो विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और प्रशिक्षित
युवाओं के हित में आवाज उठाएंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि इनकी नौकरी
के लिए उचित प्रबंध किया जाए कार्यक्रम में एडवोकेट सत्येंद्र गौतम उमेश
गौतम संजय खटाना श्रवण कुमार अरविंद कुणाल अक्षय संजीव कुमार दौलत सिंह
अजय कुमार नवाब सिंह नरेंद्र गौतम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान सर्वोपरि: विद्या
• SKS NEWS भारत की बात