सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सपा के
मार्गदर्शन मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन केक काटकर मनाया तथा
समाजवादी पार्टी को बूथस्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में
सपाईयों ने जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन के नेतृत्व में केक काटकर एक दूसरे को
खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि
मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के सच्चे पोषक हैं जिन्होंने
समाजवादी विचार धारा को मजबूत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी की स्थापना
की थी ताकि देश में दबे-कुचले शोषित व पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जा
सके।
सपा व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग व पूर्व मंत्री
सरफराज खान, जसवीर वाल्मीकि ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ही किसान व
मजदूरो के सच्चे हितैषी हैं, जब-जब भी उ.प्र. में मुलायम सिंह यादव ने
सत्ता संभली, तब तक उ.प्र. में किसान मजदूर व अल्पसंख्यकों के हितों को
प्राथमिकता देने का काम किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ
स्तर तक मजबूत बनाने का आहवान किया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा,एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश
पंवार खटीक, महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, जिला उपाध्यक्ष
चौ.अब्दुल गफूर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के सिद्धान्तों व समाजवादी
विचारधारा को अपना कर ही गांव व गरीब का उत्थान किया जा सकता है, इसलिए
सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनोन का काम
करें ताकि डा. राममनोहर लोहिया व मुलायम सिंह यादव के मिशन को पूरा किया
जा सके।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेडी, जिला सचिव कुलदीप
यादव, राव वजाहत, राजेश सैनी बडकला, हसीन कुरैशी, पूर्व मंत्री उदयवीर
कश्यप, सुमनलता, विशाल यादव, अनुज मदनूकी, रामाशीष यादव, अमित गुर्जर,
बिटटू प्रधान, अर्जुन पंडित, सचिन गुर्जर सलेमपुर, डा.संजीव दुर्जन, जमाल
साबरी, नुसरत साबरी, दीपक यादव, बबलेश यादव, वेदपाल पटनी, नदीम कुरैशी,
फहाद सलीम, वासिल तोमर, एहतशाम अली, वासिल तोमर, कंवरपाल गुर्जर, वेदपाल
पटनी, रवि काम्बोज, रणवीर मायापुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपाईयों ने केक काटकर मनाया मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन