साइबर ठग गिरोह के 10 शातिर अपराधी पुलिस गिरफ्त में एसएसपी ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा



सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस.चनप्पा ने आज पुलिस लाईन स्थित
सभागार में पत्रकार वार्ता में साइबर ठगी करने वाले 10 ठगों को गिरफ्तार
कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद करने का खुलासा किया
है। एसएसपी ने बताया कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके
द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर साइबर अपराध किया जा रहा है।
डा.चनप्पा ने बताया कि साइबर सैल को युनूस पुत्र फजलुर्रहमान की दिये गये
प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर
प्रभारी राकेश कुमार मय फोर्स के साथ चौकी नुमाईश कैम्प में गौरव उर्फ
काकू के मकान में करीब 8-10 लोग एकत्रित होकर कुछ फर्जी काम कर रहे हैं।
जिनके पास कम्प्यूटर, मोबाइल, कागज, आधार कार्ड आदि और कई प्रकार के
इलेक्ट्रोनिक उपकरण है, ये लोग इन सबका प्रयोग करके कुछ फर्जी काम कर रहे
हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ये हुई पूछताछ
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग भोले भाले लोगों को विभिन्न
स्क्रीमों का लालच देकर उनके आधार कार्ड व फोटो ले लेते हैं आधार कार्ड
लेने के लिए मुमताज उर्फ छमकछल्लों निवासी रमजानपुरा सहारनपुर को अपने
गिरोह में शामिल किया था। वह लोगों को शब्जबाग दिखाकर उनका पैनकार्ड व
आधार कार्ड ले लेती थी जिसकी ऐवज में वे उसे नगद धनराशि देते थे। उस आधार
कार्ड पर सिम लेते थे और उस सिम पर पेटीएम का केवाईसी अपडेट करके सिम को
अपने पास रख लेते थे। तथा उन सिमों को दिल्ली में अपने गैंग के अन्य
सदस्य को देकर आते हैं तथा एक सिम के हिसाब से 5800 रूपये मिलते हैं, यह
गैंग कम्प्यूटर की सहायता से आधार कार्डों से नाम व आधार  नम्बर बदलकर
फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करते हैं, जिन्हें अन्य फर्जी कामों में
प्रयोग में लाते हैं। जांच के दौरान 1400 पेटीएम एकाउन्ट ब्लाक कराये गये
तथा जिसमें लगभग 53 लाख रूपये फ्रीज किये गये।
इनकी हुई गिरफ्तारी
हरदीप सिंह उर्फ गौरव बेदी पुत्र कुलदीप सिंह बेदी निवासी राधा विकार,
कोतवाली नगर सहारनपुर
अरशदीप उर्फ हन्नी देवी पुत्र कुलदीप सिंह बेदी निवासी राधा विहार, सहारनपुर
अमन पोपली पुत्र मदनलाल पोपली, नि0 न्यूगोपाल नगर, सहारनपुर
गौरव गुम्बर पुत्र नाथूराम निवासी राधा विहार, सहारनपुर
अमन गर्ग पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी भूतेश्वर मंदिर रोड, सहारनपुर
सन्नी उर्फ तेजेन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी पंजाबी बाग निकट शिव
मंदिर सहारनपुरर
अंकित त्यागी पुत्र संजय त्यागी निवासी गौशाला रोड थाना मण्डी, भानू भक्त
पोडले पुत्र ठगेश्वर पोडले अर्घातोष जिला अर्घाखाची राज्य लुम्बनी नेपाल
हाल निवासी फलैट नं. 606 सिल्वर आर्च अपार्टमेंट 22 नम्बर फिरोज शाह रोड
थाना बाराखंभा दिल्ली। पदम राज सुबेदी पुत्र चेतनारायण निवासी ग्राम
हुंगा थाना सांरगा जिला लुम्बनी नेपाल हाल निवासी 606 सिल्वर आर्च
अपार्टमेंट 22 नम्बर फिरोज शाह रोड थाना बाराखंभा दिल्ली


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image