सहारनपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व गुर्जर आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने
जनपद सहारनपुर के प्राचीन ऐतिहासिक नाम गुर्जरात्रा किये जाने की मांग के
सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर
सहारनपुर का नाम पूर्व की भांति गुर्जरात्रा किये जाने की मांग की।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व गुर्जर आर्मी के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ.विरेन्द्र सिंह गुर्जर व जिलाध्यक्ष ओमी पंवार
एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे गये ज्ञापन मे कहा कि
मुगलकाल व ब्रिटिश काल में भारतीय इतिहास का पतन करने के मकसद से शहरों
के नाम बदलकर मुगलिया नाम रखे गये थे, परन्तु प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा
बदले गये सभी नामों के स्थान पर पुनः वही पुराने ऐतिहासिक नाम लिखने का
काम बडा सराहनीय है। उन्होंने मांग की कि मुगल काल में सहारनपुर में बदले
गये नाम को पुनः ऐतिहासिक नाम गुर्जरात्रा किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लौह पुरूष
सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती पर गुर्जर चौक पर बडी धूमधाम से मनायी गयी
थी परन्तु सहारनपुर जिला प्रशासन व नगर निगम ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई
पटेल के चित्र के होर्डिंग्स व स्क्रीन को फाडकर जयंती के अवसर पर ही
नाली में फेंकने का काम किया गया जो बड़ी शर्मनाक घटना है, उन्होंने पूरे
मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर उतारे गये होर्डिग्स व पोस्टरों को पुनः
उसी स्थान पर लगाने की मांग की ताकि महापुरूषोें के सम्मान को कायम रखा
जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में सौरभ बजरंगी, महंत सहसपाल, करण चौहान, जोनी कुमार,
चौ.विक्रम सिंह, संदीप कुमार, अंकुर रादौर, मा.राजपाल सिंह आदि शामिल
रहे।
सहारनपुर का नाम गुर्जरात्रा करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा