सहारनपुर। पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2020 के शुभारंभ के प्रथम
दिन यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को
यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात जन जागरूकता रैली का शुभारंभ एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा, एसपी देहात
अशोक कुमार मीणा, एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद, सीओ सदर सैयद अली अब्बास, सीओ
द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक
सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने संयुक्त रूप से ने हरी झंडी
दिखाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।
रैली को संबोधित करते हुए एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने कहा कि यातायात माह
के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट के
साथ-साथ मास्क लगाने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। जिससे वाहन चालक
यातायात के नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर
को 10ः कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करने
वाले वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर कार्रवाई की
जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ
ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जाएगा एवं हर थाने में
यातायात जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। जागरूकता
रैली में ट्रैफिक पुलिस कर्मी, ट्रैफिक होमगार्ड, पुलिस लाइन से
पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी बाइक पर हेलमेट पहने चल रहे थे।
जागरूकता रैली पुलिस लाइन से चलकर कलेक्ट्रेट, दीवानी कचहरी,कोर्ट रोड,
रेलवे स्टेशन, घंटाघर, देहरादून चौक, अस्पताल चौक, विश्वकर्मा चौक से
होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान थाना सदर प्रभारी प्रकाश पंत, महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह,
यातायात प्रभारी पवन कुमार तोमर , सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2020 का शुभारंभ
• SKS NEWS भारत की बात