सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरापियों को दबोच कर
चर्चित प्रधानाध्याचार्य हत्याकाण्ड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर
ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता स्थित लरनर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य
अहमद हसन की हत्या कर उसका शव शिया जामा मस्जिद मखदूम मौहल्ला छत्ता में
26 नवम्बर को फंेक दिया गया था जिसके सम्बन्ध में उसके परिजनों ने थाना
नानौता पर शाहिस्ता व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
कराया था। आज थाना नानौता पुलिस ने थानाध्यक्ष नरेश पाल गिरी के नेतृत्व
में तीन आरोपियों शमशाद पुत्र आमीर हसन निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा
व थाना नानौता, मुमताज पुत्र भोला शाह व श्रीमती शाहिस्ता पत्नी अजमी
वॉकर निवासीगण मौहल्ला छत्ता कस्बा व थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने प्रधानाचार्य अहमद हसन की हत्या की
स्वीरोक्ति की। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस ने किया प्रधानाचार्य हत्याकाण्ड का खुलासा महिलाओं समेत तीन आरोपी दबोचे