सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर
ताश पत्ते खेलते हुए 10 जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से ताश पत्ते व
नगदी बरामद कर ली तथा सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज
दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपी
फुरकान पुत्र कमर निवासी धोबीवाला थाना मण्डी, मौ.शाकिर पुत्र शमीम
निवासी इन्द्रा चौक थाना मण्डी व फहीम पुत्र मुस्तकीम निवासी पीरवाली गली
थाना मण्डी अफगान पुत्र अब्दुल मलिक निवासी पीरवाली गली थाना मण्डी,
शाहनवाज पुत्र सज्जाद निवासी कच्चीगढी थाना गढीपुख्ता शामली, वकील पुत्र
शहीद अहमद निवासी महफूज गार्डन थाना कुतुबशेर, इब्राहिम पुत्र लतीफ
निवासी माहीपुरा थाना जनकपुरी, शहजाद पुत्र अख्तर निवासी इमरान मसूद
कालोनी थाना कुतुबशेर, आबिद पुत्र अफजाल निवासी बंजारो का पुल थाना
मण्डी, आकिब पुत्र आबिद निवासी चौक फरोशान अली थाना मण्डी को ताश पत्तों
व 500 रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के
खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने जुआं दबोचे 10 आरोपी: थाना कुतुबशेर