सहारनपुर। पुलिस छापेमारी के दौरान थाना मण्डी पुलिस ने चार जुआरियों को
जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से मण्डी पुलिस ने मोबाइल व
15 हजार की नगदी भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मण्डी के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार त्यागी
मय अपने पुलिस बल के साथ चौकी क्षेत्रान्तर्गत शाहबलोल के मौ0 कायस्थान
से अभियुक्त लक्ष्य ठाकुर पुत्र अमित भाटिया नि. कायस्थान थाना मण्डी
स0पुर, संदीप जैन उर्फ गोलू पुत्र सतेंद्र जैन नि0 छत्ता बारूमल थाना
मण्डी स0पुर, राजीव वर्मा उर्फ राजू पुत्र प्रमोद वर्मा नि0 कम्बोह कटहरा
धोबी वाली गली थाना मण्डी स0पुर, विकास उर्फ मोन्टू सिंघल पुत्र अनिल
कुमार नि0 कम्बोह कटहरा गणेश विहार के पास थाना मण्डी सहारनपुर को
गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 15000 रू0 की नगदी व मोबाईल आदि बरामद
हुये व एक अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ पप्पू उर्फ क्रीम पाउडर पुत्र इनाम
उर्फ हक्कर निवासी गाडो का चौक थाना मण्डी स0पुर मौके से फरार हो गया।
सभी अभियुक्तो के खिलाफ जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
जेल भेज दिया गया है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी
है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस छापेमारी में चार जुआरी गिरफ्तार, कई फरार मोबाइल फोन व 15 हजार की नगदी बरामद