सहारनपुर। प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन उ.प्र. द्वारा विधान परिषद चुनाव
हेतु विभिन्न विद्यालयों से जनसम्पर्क किया गया।
जनसम्पर्क के दौरान सीबीएसई स्कूलों के समक्ष आ रही सबसे बड़ी समस्या
अभिभावकों द्वारा फीस न जमा करने की आयी जिससे शिक्षकों को वेतन मिलने
में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और उनके मान, सम्मान को ठेस पहुंच
रही है। शिक्षकों ने वित्तविहिन, पुरानी पेंशन, समान कार्य के लिए समान
वेतन आदि मांगों पर भी विचार रखे। संगठन के लोगों ने उनकी मांगों को
प्रथम वरीयता पर रखने की संस्तुति दी।
इस अवसर पर स्पिंग बैल स्कूल, आशा मार्डन स्कूल, कुशवाहा आर्मी स्कूल,
सरस्वती स्कूल, माउण्ट लिरा, रेन-बो, जेपीएस, दिशा भारती आदि स्कूलों के
शिक्षकों ने तन-मन-धन से आगामी चुनाव एक दिसम्बर 2020 को लखनऊ सदन में
रजनीश चौहान को शिक्षक प्रत्याशी पद पर पूर्ण बहुमत से पहुंचाने का दृढ़
संकल्प प्रतिज्ञ होकर शपथ ली।
इस अवसर पर प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र
पुण्डीर, सोमदत्त शर्मा, संजय शर्मा, शिवकुमार राठौर, अनुज वर्मा, अनिल
कुमार, राजकिशोर यादव, पुरूषोत्तम वर्मा आदि मौजूद रहे।
प्रगतिशील शिक्षक एसो. ने किया सीबीएसई स्कूलोें में जनसम्पर्क