सहारनपुर। नगरायुक्त को दिये शिकायती पत्र में प्रा.वि.शाहमदार वार्ड नं0
5 नगर क्षेत्र मटिया महल की प्रधानाध्यापिका गजाला खानम ने बताया कि
विद्यालय जर्जर हालत में पहुंच चुका है। इसके बारे में वर्तमान सभासद
श्रीमती मेहराज फातिमा को अनुदान देय है, लेकिन आज तक न तो विद्यालय में
पेयजल सुविधा, जर्जर लैंटर व अन्य कार्य श्रीमती फातिमा द्वारा नहीं
कराया गया है जिससे भवन की स्थिति अति दयनीय हो गयी है और उक्त भवन कभी
भी बडे़ हादसे को अंजाम दे सकता है।
उन्होेने यह भी बताया कि विद्यालय के आवागमन के रास्ते में अवैध तरीके से
कारें व अन्य वाहन खड़े रहते हैं जिससे विद्यालय आने जाने में भारी
परेशानियों का सामना बच्चों व शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है। शौचालयों की
व्यवस्था भी बद से बदतर है। बच्चों को पेयजल के लिए किसी आरओ आदि की कोई
व्यवस्था नहीं है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मामले की जांच कराकर
विद्यालय में सुधारात्मक कार्य कराये जाने की मांग की है।
प्रा.वि.शाहमदार जर्जर हालत में तब्दील प्रधानाध्यापिका ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपा