पांवधोई नदी किनारे बने चारों कूड़ाघरों को किया जायेगा अंडर ग्राउंड निगम बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही हो जायेगा काम शुरु


सहारनपुर। नगर निगम पांवधोई नदी किनारे बने चारों कूड़ाघरों को अंडर
ग्राउंड बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आगामी निगम बोर्ड की बैठक
में एक प्रस्ताव लाया जायेगा। प्रस्ताव को बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही इस
योजना पर काम शुरु कर दिया जायेगा।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम सहारनपुर को कूड़ा मुक्त
करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, ताकि अपना लक्ष्य प्राप्त कर
स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आ सके। उन्होंने बताया कि जहां कूड़ा
निस्तारण प्लांट लगाने के लिए भूमि खरीद कर उस पर काम शुरु किया जा रहा
है वहीं महानगर के एमआरएफ सेंटरों से थ्री लेयर प्लास्टिक को अलग से
एकत्र करा कर रिसाइक्लिंग के लिए दिल्ली की एक कंपनी को भेजा जा रहा है।
गत दिनों एक ट्रक भेजा जा चुका है, आगे के लिए भी तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में शहर के बीच से गुजरने वाली ऐतिहासिक व
आध्यात्मिक महत्व की पांवधोई नदी के किनारे बने चारों कूड़ाघरों को अंडर
ग्राउंड बनाने की तैयारी है, ताकि नदी के दोनों ओर की सड़कें साफ सुथरा
रहे और कूड़ाघरों का कूड़ा नदी में न जा सकें। इससे नदी को भी प्रदूषण
मुक्त करने की दिशा में चल रहे कार्य में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया
कि अंडर ग्राउंड कूड़े के लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया
जायेगा। बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही इस योजना पर काम शुरु हो जायेगा।
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने अंडर ग्राउंड कूड़ाघरों की
जानकारी देते हुए बताया कि तीन क्यूबिक मीटर आकार में अंडर ग्राउंड
कंकरीट के चौंबर बनाये जायेंगे। बाहर एक प्लेट फॉर्म होगा और उस पर दो
फीडर होंगे जिनका कनेक्शन नीचे कूड़ाघर से होगा। प्लेट फार्म के चारों ओर
बेरीकेटिंग बनायी जायेगी। जिसका एक गेट होगा। इस गेट से जाकर ही वहां
कूड़ा डाला जायेगा। जैसे ही वहां कूड़ा डाला जायेगा, वह नीचे बने कूड़ाघर
में पहुंच जायेगा। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इन कूड़ाघरों पर निगरानी
तंत्र के रुप में कैमरे लगाये जायेंगे। जैसे ही ये कूड़ाघर भर जायेगा,
तुरंत नगर निगम में बने कंट्रोल रुम में मैसेज आ जायेगा और वहां
हाइड्रोलिक मशीन भेजकर कूड़ाघर खाली कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि
इससे नदी के दोनों ओर की सड़कों का सौंदर्यकरण भी बढ़ेगा और पांवधोई नदी को
प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकेगा।


SKS NEWS Bharat Ki Baat,


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image