सहारनपुर। नगर निगम ने एक नयी पहल करते हुए नवादा रोड स्थित ‘कान्हा उपवन
गौशाला’ में रविवार को एक भव्य आयोजन के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया। योग
गुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र
सिंह सहित शहर के अनेक चिकित्सकों, उद्यमियों, व्यापारियों, समाजसेवियों
व अन्य गणमान्य लोगों ने गायों को गुड़ व केले खिलाकर उनकी आरती उतारी और
गौमाता से अपनी व परिवार की सुख समृद्धि का वरदान मांगा। इससे पूर्व मेयर
संजीव वालिया ने गौशाला रोड स्थित गौशाला में भी पूजा अर्चना की.
नवादा रोड पर नगर निगम द्वारा संचालित ‘कान्हा उपवन गौशाला’ में
गौपाष्टमी पर्व बड़े श्रद्धाभाव और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पंडित
शिवकुमार चमोली ने वेद मंत्रोच्चार के बीच सबसे पहले हवन-पूजन कराया।
पद्मश्री भारत भूषण मुख्य अतिथि तथा मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त
ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद मनोज जैन,
मुकेश गक्खड़, चंद्रजीत सिंह निक्कू, मोहर सिंह, रमन चौधरी, प्रदीप
उपाध्याय, सिद्धार्थ सैनी, रेखा रोहिला, कु.ज्योति अग्रवाल, पार्षद
प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन, उद्यमी रविन्द्र मिगलानी, सुधाकर अग्रवाल, शंकर
गौतम, दिनेश सेठी, संजय मिड्ढ़ा, सुषमा बजाज, शैली साहनी, जितेन्द्र मोहन
शर्मा, रंगकर्मी राकेश शर्मा व मीडिया प्रभारी डा.वीरेन्द्र आज़म के अलावा
आईएमए अध्यक्ष डॉ.मनदीप सिंह, डॉ.विकास अग्रवाल व डॉ.नीरज आर्या आयोजन
के यजमान रहे।
हवन- पूजन के बाद सभी अतिथियों ने गायों को केला-गुड खिलाकर व चुनरी
ओढ़ाकर तथा पुष्प अर्पित कर गायों की सामूहिक आरती उतारी और अपनी व परिवार
की सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। इस अवसर पर योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण
ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति, संस्कार और जीवन का आधार है। आज का ये
आयोजन अपनी गौ संस्कृति के पुर्नजागरण में एक अहम भूमिका निभायेगा। मेयर
संजीव वालिया ने कहा कि निगम की कान्हा उपवन गौशाला का जल्दी ही और
विस्तार किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति को और विकसित करने
के लिए निगम की गौशाला के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उसके दूध व गोबर से
बने उत्पाद जन्म से लेकर मृत्यु तक व्यक्ति के उपयोग में आते है। इसीलिए
हम उसकी गौमाता के रुप में पूजा करते हैं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने
कहा कि निगम ने आज इस आयोजन के साथ एक नयी पहल की है, ताकि हम गाय के
प्रति लोगों को जागरुक करते हुए ये बता सकें कि गाय का व्यक्ति के जीवन
में कितना महत्व है।
इस अवसर पर गोबर से निर्मित लकड़ी, धूपबत्ती, नेमप्लेट, शील्ड, दीपक तथा
गाय के घी से निर्मित बाम तथा खाद को प्रदर्शित करते हुए एक स्टाल भी
लगाया गया। इनके निर्माण में लगे वैभव शर्मा, वैशाली व अर्जुन तोमर तथा
टीम लीडर डॉ. दिनकर मलिक ने बताया कि ये सभी उत्पाद निगम गौशाला के सहयोग
से शुरु किये गए हैं, जिन्हें जल्दी ही व्यवसायिक उपयोग के लिए लोगों को
उपलब्ध कराया जायेगा। आयोजन में, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन, अमित तोमर, मयंक पाण्डेय, लिपिका
सत्पथी, गगनदीप, सत्य शर्मा, राघव अग्रवाल, सोमप्रकाश गुप्ता, अंकित
सिंह, संजय लाला, ऋषिपाल, गुरमेत ंिसंह व सावन आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा हिन्दू जागरण मंच जिला सहारनपुर के तत्वावधान में गोपाष्ठमी
पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम कमालपुर मे गौ पूजन का आयोजन
ठा0सूर्यकांतसिंह प्रांत सम्पर्क प्रमुख जी की गौशाला मे किया गया इस
अवसर पर विभिन्न गौमाताओ व गौवंश की विधिवत पूजा अर्चना रविदास पीठ के
महंत मदनदास जी महाराज द्वारा विधि विधान से कराई गई व गौमाता की आरती का
आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हिन्दूजागरणमंच डा0
राजेश जी ने की व संचालन जितेन्द्र राणा जिला महामंत्री ने किया। इस अवसर
पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रातं सम्पर्क प्रमुख ठाकुर
सूर्य कान्त सिंह ने सभी उपस्थित गणो को गोपाष्ठमी की शुभकामनायें देते
हुए कह कि आज वेदो में उल्लेखित वाणी ष्ष्गो विश्वस्य मातरःष् अर्थात गौ
विश्व की माता है विश्व की पालनहार है को सारा विश्व न केवल स्वीकार कर
रहा हैं वरन् गौ पंच गव्य को अपनाकर कोरोना संकट से अपनी रक्षा कर रहा
है। गावरू पवित्रं परमं गावोमांड्गल्यमुत्तमम्
गावरू स्वर्गस्य सोपानं गावो धन्या सनातनारू गाय के माध्यम से वर्तमान
युग स्वास्थ्य समृद्धि सहकार की भावना को समाज में स्थापित किया जा सकता
है। इसलिए हिन्दू समाज का यह दायित्व है कि न केवल गौमाता के सम्मान व
लाभ से समाज को अवगत कराया जावे अपितु भारतीय प्रजातियों की गायो के
विकास व संवर्धन में सहयोग का सकंलप ले।तथा गौहत्या उत्पीडन करने वाले
तत्वों पर कड़ी नजर रखकर दण्डित कराये जो लोग दूध देना बंद कर देने पर
गायो को लावारिश छोड देते है उनको भी ऐसा करने से रोके। इस अवसर पर
सचिनपाल अंकित सैनी प्रदीप कुमार अमित बंसल रजत चौहान हरिराम सैनी रोहित
पाल अनुज सैनी अभिषेक पाल दीपक सैनी अक्षयपाल सिद्धार्थ चौहान सिद्धान्त
ललित सैनी आदि उपस्थित रहे।