सहारनपुर, दिनांक 30 नवम्बर, 2020 (सू0वि0)।
जिला मजिस्ट्रेट/सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि जिला
प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए हर मतदान केन्द्र
पर कोविड हैल्प डेस्क बनाई जायेंगी। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि
मतदान करते समय कोविड-19 के नियमों का पालन करें तथा आवश्यक रूप से
माॅस्क लगाये।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां रेनबो स्कूल से उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ
खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2020 के लिए पोलिंग
पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर रहे थे। उन्होने कहा कि
सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट यह सुनिश्चित कर लें कि उनसे संबंधित पोलिंग
पार्टियों को निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध हो गयी है।
उन्हांेेने कहा कि सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट यह भी सुनिश्चित करें कि
निर्वाचन से संबंधित सामग्री को कैसे प्रयोग में लाया जाना है तथा
सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप ही पोलिंग
पार्टियों अमल में लायेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने रेनबो स्कूल में उपस्थित पोलिंग पार्टियों के पीठासीन
अधिकारियों से खुद निर्वाचन प्रक्रिया और निर्वाचन सामग्री के संबंध में
जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिये कि मतदान इस प्रकार से कराना है कि
मतदान की गोपनीयता भंग न हो। उन्होने कहा कि यदि किसी पीठासीन अधिकारी को
कहीं पर कोई भी समस्या आती है तो वह अपने से संबंधित सैक्टर अथवा जोनल
मजिस्ट्रेट से तुरंत सम्पर्क करे। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान के लिए
92 स्थानों पर मतदेय स्थल बनाये गये है। स्नातक निर्वाचन हेतु 78 एवं
शिक्षक निर्वाचन हेतु 14 मतदान स्थल बनाये गये है। उन्होेने बताया कि
जनपद में 56949 स्नातक मतदाता एवं 3193 शिक्षक मतदाता है।
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए
जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर तथा सभी बथों पर
पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण और
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के साथ-साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का
पूर्णतः पालन किया जायेगा। जिस हेतु प्रत्येक बूथ पर मास्क, हैण्ड वाॅश,
सेनेटाईजर, थर्मल स्कैनर, फेस सील्ड, दस्ताने आदि की पूरी व्यवस्था करायी
गयी है।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चेनप्पा, नगर आयुक्त श्री
ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री एस0बी0सिंह, अपर
जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री
सुरेश कुमार सोनी, ज्वाईंट मजिस्टेªट श्री हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी
सदर श्री अनिल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार
शर्मा तथा जोनल व सैक्टर मजिस्टेªट और चुनाव से संबंधित सभी अधिकारी व
पोलिंग पार्टियां मौजूद रही।
मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2020 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार - जिला मजिस्ट्रेट