सहारनपुर: मुखबिर की स्टीक सूचना पर चांद कॉलोनी से एसआई सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ चरस का व्यापार करने वाले एक अभियुक्त को चरस बेचते हुए छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जहां चरस बेच रहा था वह जगह चांद कॉलोनी गली नबर 6 सहारनपुर क्षेत्र की है गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद हुई हैं, चरस बेचने वाला सलीम उर्फ सुनार पुत्र अमीर अहमद थाना कुतुबशेर सहारनपुर का निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रुप से एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल दिलशाद, कांस्टेबल नरेश कुमार, आदि शामिल रहे, पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
मंडी पुलिस ने पकड़ा नशे का सौदागर, चरस हुई बरामद: एसआई सुनील कुमार