सहारनपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी
(मार्क्सवादी) ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति
को सम्बोधित मांग पत्र सौंपकर निराकरण कराने की मांग की है।
भाकपा(मा) का प्रतिनिधिमंडल आज जिला मुख्यालय पहुंचा और अपनी मांगों के
सम्बन्ध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित
करते हुए जिला मंत्री राव दाऊद ने कहा कि 44 श्रम कानूनों को खत्म करके
बनाई गयी मजदूर विरोधी 4 श्रम संहिताओं का निर्णय वापस लिया जाये, किसान
विरोधी कानून वापस हो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाये, न्यूनतम
वेतन 21 हजार रूपये घोषित किया जाये, केन्द्र व राज्य में एक समान वेतन
दिया जाये, आंगनबाडी मिड डे मील, आशा वर्कर व अन्य योजना कर्मियों को
सरकार राज्य कर्मचारी घोषित करे, नई शिक्षा नीति वापिस ली जाये,
सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश व निजीकरण बन्द किया जाये, सभी मजदूरों को
ईपीए, ईएसआई, ग्रेच्युटि, नियमित रोजगार, पेंशन व दुर्घटना लाभ दिया
जाये।
उन्होंने कहा कि मनरेगा व निर्माता मजदूरों की पेंशन तीन हजार रूपये लागू
की जाये। मनरेगा में 200 दिन का रोजगार , 600 दिन की दैनिक मजदूरी दिलायी
जाये।
मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया