सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रमुख
पदाधिकारियों की स्थानीय रेलवे रोड पर हुई संक्षिप्त बैठक में व्यापार
मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि एक बार
पुनः हम सबको कोविड-19 के खिलाफ पहले की तरह जागरूक रहना होगा। क्योंकि
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों
में बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सभी व्यापारी,
उद्यमी व जनमानस इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता का परिचय
दें, क्योंकि कोविड-19 अभी जारी है और बिना मास्क के अपने व्यापारिक
प्रतिष्ठानों पर मास्क का प्रयोग प्रत्येक व्यापारी, उसके कर्मचारी व आने
वाले ग्राहक के लिए हम सब की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। वहीं सामाजिक
दूरी बनाये रखकर सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने और इसके लिए औरों को
प्रेरित करने के कार्य हम सबका कर्तव्य है। श्री टण्डन ने कहा कि इस
सम्बन्ध में गत दिवस जिलाधिकारी द्वारा आहूत बैठक में व्यापारी
प्रतिनिधियों से यह कहा गया था कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नगर
क्षेत्र में लोगों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा
रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है।
हम सबका यह कर्तव्य है कि अपनी दुकानों पर स्टीकर अथवा बोर्ड पर मास्क के
बिना दुकानों में प्रवेश वर्जित है, इस तरह का प्रचार और प्रसार करें।
श्री टण्डन ने कहा कि गत 22 मार्च से चल रहे कोविड-19 के खिलाफ अभियान
में लॉकडाउन लगाया गया था, इस लॉकडाउन की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिला
व्यापार मण्डल द्वारा पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर
दिया गया है और सभी व्यापारी व आम जनमानस इसका पालन करें। यही हम सबके
हित में है।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय
भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, रमेश अरोड़ा, मेजर एस.के.सूरी, रमेश
डाबर, राजीव अग्रवाल, ललित पोपली, कर्नल संजय मिडढा, पवन गोयल, मुरली
खन्ना, प्रवीन चांदना, सतीश ठकराल, संजीव सचदेवा, बलदेव राज खुंगर, संजय
माहेश्वरी, भागीरथ सेठी आदि व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।
कोविड-19 की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता का परिचय दें: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा कोविड-19 निरोधक के नियमों के पालन करने की अपील