किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन: भारतीय किसान यूनियन (बेदी) जिलाध्यक्ष शमीम अहमद


सहारनपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर आज भारतीय किसान
यूनियन (बेदी) का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और मुख्यमंत्री को
सम्बोधित ज्ञापन उन्हें प्रेषित किया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि किसानों
का उत्पीड़न चरम सीमा पर हो रहा है। देश का अन्नदाता किसान आज भूखमरी की
कगार पर है। पराली जलाने के नाम पर उनका मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा
रहा है, यहां तक की उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान समय से किया जाये और किसानों का
बिजली बिल माफ किया जाये।
नगर विधानसभा अध्यक्ष उसमान मलिक ने कहा कि आर.सी. के नाम पर किसानों का
उत्पीड़न विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगायी
जाये। किसानों के साथ हो रही ज्यादतियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
की जायेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों का
उत्पीड़न बन्द न हुआ तो यूनियन सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम
करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव साजिद गौर, जिला सचिव मौ.शोएब, देहात
विधानसभा अध्यक्ष आलिम मलिक, ब्लाक प्रमुख नफीस मलिक, अनस सिद्दिकी,
सौरभ, अतुल, रियाज, डा.मुनीर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image