सहारनपुर। जिला प्रशासन ने आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले उत्तर प्रदेश
विधान परिषद की मेरठ-सहारनपुर खण्ड स्नातक व शिक्षक सीट के चुनाव को
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को
अंतिम रूप दिया गया है। इसी कडी में मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी
मतदान केन्द्रों पर बैरिकेटिंग लगाने के साथ प्रकाश व पेयजल की समुचित
व्यवस्था की गयी है।
गोरतलब है कि आगामी 1 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ
सहारनपुर खण्ड स्नातक व शिक्षक सीटों पर मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार
का प्रयोग कर चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों
में कैद किया जायेगा। जिला प्रशासन ने जनपद में पूर्व निर्धारित स्नातक व
शिक्षक सीट के चुनाव के लिए बनाये गये मतदेय स्थलों पर आज बैरिकेटिंग
लगाने के साथ ही प्रकाश, पेयजल व फर्नीचर आदि की व्यवस्था करायी गयी ताकि
मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों व मताधिकार का प्रयोग करने वाले आने
वाले मतदाताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
उधर जिला प्रशासन द्वारा मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
कराने के लिए मतदान से 48 घंटे पूर्व सभी शराब की दुकानों को भी बंद रखने
के लिए निर्देश जारी किए गये हैं।
हारनपुर में मतदान केन्द्रों पर लगायी गयी बैरिकेटिंग विधान परिषद चुनाव में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण