गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया: विजयकांत चौहान


सहारनपुर। प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौदेवी मंदिर गौशाला नुमाईश कैम्प
में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। पंडित
अनिल कौदण्ड व भक्त राधा रमणदास ने हवन यज्ञ कर भक्तों को गौरक्षा व
गौसेवा का संकल्प कराया तथा गाय का श्रृंगार का पूजन किया गया।
इस अवसर पर पं.अनिल कोदण्ड ने बताया कि इस दिन गाय और गोविंद की पूजा से
सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। कार्तिक मा की शुक्ल पक्ष की अष्टमी
तिथि को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। उन्होने बताया कि ऐसी मान्यता
है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गाय चराई थी। यशोदा मईया भगवान
श्रीकृष्ण को प्रेेमवश कभी गौचारण के लिए नहीं जाने देती थीें लेकिन एक
दिन कन्हैया ने जिद कर गौचारण के लिए जाने को कहा। तब यशोदा जी ने ऋषि
शांडिल्य से कहकर मुर्हूत निकलवाया और पूजन के लिए अपने श्रीकृष्ण को गौ
चारण के लिए भेजा तभी से इस दिन गाय की पूजा की जाती है। मान्यता है कि
गाय में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है इसलिए गौ पूजन से सभी देवता
प्रसन्न होते हैं।



इस अवसर पर विजयकांत चौहान, विभोर राणा, सारिका गुप्ता, रमेश पंजाी, दीपक
जुनेजा, रतन बजाज, राजकुमार, महेश नारंग, विवेक प्रताप सिंह, विनोद राय,
सुभाष खेड़ा, पूनज,वर्षा,आशा, दीक्षा सेतिया, रमा सेतिया, विजय गांधी,
सचिन, रवि कुमार, राजकुामर, योग चुग, विकास चौधरी, सुशील मलिक, राजेन्द्र
अनेजा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image