सहारनपुर। गन्दे पानी की निकासी न होने से परेशान वार्ड 67 हबीबगढ़, न्यू
वर्धमान कालोनीवासियों ने नगर निगम में प्रार्थना पत्र देकर गंदे जल
निकाली की मांग की है।
कालोनीवासियों का कहना है कि उनकी कालोनियों में जो नालियां बनी है वह
चॉक हो चुकी है जिस कारण गंदा पानी उनके घरों व आसपास के खाली पड़े
प्लाटों में चला जाता है, जिससे उनके मकान की नींव में भारी भर रहा है
जिससे उनके मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। यही नहीं उक्त गंदा
पानी गलियों में सारा दिन बहता है जिससे बच्चों व महिलाओं पुरूषों को
काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासियों ने नगर आयुक्त से
मांग की कि वह इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य करें। कालोनीवासियों
में संजीदा शमा, रेशमा, गुलशन, शहनाज,किशवरी, शाहिन, शबनम, रूकसाना, फलक,
शहनाज, फैयाज, गुलशन, असमा, जिनत, सानिया मुख्य रहे।
गन्दे जल निकासी को लेकर हबीबगढ़वासियों ने निगम पर किया प्रदर्शन
• SKS NEWS भारत की बात