सहारनपुर। एसपी सिटी विनित भटनागर ने आज पुलिस लाईन में चोरी की घटनाओं
का खुलासा करते हुए बाप-बेटे सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि यह सभी अपराधिक प्रवृत्ति के गिरोहबन्द हैं,
जिनका रिकार्ड खंगालने पर यह शातिर व बदमाश किस्म के सजायाफता चोर हैं।
इनकी निशानदेही पर सामान व अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक’ बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा
कारतूस, एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस समेत चोरी किया गया सामान भी
बरामद किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त जनपद सहारनपुर के अलावा जिला बागपत
के भी रहने वाले हैं।
इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर’ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया
कि गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन चोरों के अलावा दो कबाड़ी भी शामिल हैं
जिन्हें चोरी किया गया माल बेचते थे। बेचने के बाद यह लोग हरियाणा के
यमुनानगर में जाकर छुप जाया करते थे, इन लोगों से चोरी के सामान के अलावा
एक सेंट्रो कार भी बरामद की गई है जिसमें यह लोग चोरी किया गया माल ले
जाया करते थे।
ये हुए गिरफ्तार
अनस उर्फ इनाम पुत्र नसीरूद्दीन निवासी ग्राम सवाखेडी थाना बडौत जिला
बागपत हाल पता महाराणा प्रताप चौक माजरी जिला यमुना नगर, शौकीन उर्फ
कादिर पुत्र फुरकान निवासी ग्राम उसण्ड थाना बेहट जिला सहारनपुर, उमेर
पुत्र अनस उर्फ इनाम निवासी ग्राम सवाखेडी थाना बडौत जिला बागपत हाल पता
महाराणा प्रताप चौक माजरी जिला यमुनानगर, वसीम कबाडी पुत्र अब्दुल माजिद
नि.ग्राम सडक दूधली थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर, कलीम कबाडी पुत्र शराफत
निवासी ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी सहारनपुर
ये हुई पूछताछ
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम कालू माजरा गन्ना
क्रय केन्द्र से 10 बाट लोहे के व 2 कृपाण व एक बैटरा टैªक्टर का चोरी
किया था तथा थाना देवबंद क्षेत्र के जंगल ग्राम मुकन्दपुर की टयूवबैलों
से केबल काटकर तार निकालकर चोरी किये थे, तथा थाना गागलहेडी क्षेत्र के
ग्राम बहेडी गुर्जर के गन्ना सेंटर से लोहे के बाट चोरी किये थे।
एसपी सिटी ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा पिता-पुत्र सहित पांच गिरफ्तार