एमएलसी प्रत्याशी शमशाद अली को समर्थन की अपील


सहारनपुर। देवबन्द के बुद्धिजीवी वर्ग एवं सभासदों की एक मीटिंग का आयोजन
देवबन्द के एक बैंकट हाल में एम.एल.सी. स्नातक मेरठ खंड के प्रत्याशी
शमशाद अली एडवोकेट के समर्थन में किया गया। इस मीटिंग में पूर्व प्रदेश
सचिव असद जमाल फ़ैज़ी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की देवबन्द इकाई अखिलेश
यादव का आभार व्यक्त करती है और कहा कि अखिलेश यादव ने देवबन्द क्षेत्र
के एक कर्मठ कार्यकर्ता को इस चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। इस
संबंध में चौधरी परविंदर और नसीम अंसारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा
कि शमशाद अली एक अच्छे  व्यक्तित्व के मालिक हैं इसलिए सभी प्रकार की
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी का यह दायित्व है कि हम अधिवक्ता परिवार
के सदस्य और सपा प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट को वोट देने और दिलाने का
काम करना चाहिए।  इस मीटिंग में मुख्य अतिथि और सपा प्रत्याशी शमशाद अली
ने कहा कि मुझे इस पद के प्रत्याशी बनाकर सिर्फ समाजवादी पार्टी ने इस
क्षेत्र के अधिवक्ता वर्ग और युवा वर्ग को सम्मान देने का का किया है और
आप लोगों व युवा वर्ग के सहयोग के बिना मैं यह चुनाव नहीं जीत सकता। यह
चुनाव जीतने के लिए मुझे अपने बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओं के वोट और सहयोग
की बेहद आवश्यकता है।
सभा में माविया अली, मा. मुमताज़ अहमद एवं सय्यद हारिस, सलीम ख्वाजा, डॉ
असलम अली, आकिल कुरैशी, मज़ाहिर हसन भोला, आरिफ अंसारी, मो.मुस्तक़ीम,
शाहिद हसन, महताब, शराफत मलिक, असजद गौड़ आदि सभासदगण फैसल नूर शब्बू,
रमजानी कुरैशी, ज़ीशान नजमी, दिलशाद चार्ली, आसिफ अंसारी, मुकीम अब्बासी,
मो.उस्मान रमजी, अब्दुल कादिर, लुकमान त्यागी, हुसनैन गौड़, मो. उमर, डॉ
शब्बीर करीमी, मूसा चौधरी, अब्दुल हादी खान, राव मसिउल्लाह, शाहफैसल
अंसारी, गुफरान अंसारी, नौशाद अंसारी,भीम त्यागी, अमानुल्लाह खान, डॉ
ज़ुल्फिककार राणा, महमूद चौधरी, फहीम गौड़, नासिर गौड़, अहकाम गौड़ सांपला,
हारून प्रधान, असलम मुखिया, कलीम कुरैशी, जियाउल हक, हाफिज अहसान
त्यागी,प्रवेज आलम अब्बासी आदि उपस्थित रहे। मीटिंग में उपस्थित सभी
लोगों ने एक राय होकर शमशाद अली को वोट देने और दिलाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ सुलेमान फारूकी ने और संचालन सिकन्दर अली ने
किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक परविंदर चौधरी, तौफ़ीक़ अहमद
जग्गी और डॉ वाजिद मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image