सहारनपुर। ज्वैलरी शॉप का शटर फाडकर चोरों ने आभूषण आदि चोरी कर लिये।
चोरी का खुलासा दुकान स्वामी के दुकान खोलने के बाद पता चला। दुकान
स्वामी ने मामले की तहरीर थाने पर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते
हुए माल बरामद कराने की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार थाना मण्डी क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला बद्रीधाम कालोनी
निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसकी दुकान बद्रीधाम कालोनी में सुनार की
दुकान है। वह 16 नवम्बर को दुकान बंद करके अपने घर रात्रि में चला गया
था। 17 नवम्बर को किसी आवश्यक कार्य से वह मेरठ चला गया था। आज जब वापिस
आकर अपनी दुकान खोली तो देखा की दुकान का शटर फाड़कर अलमारी में रखे सोने
व चांदी के जेवरात चोरी हो गये है। पीडित ने शक जाहिर करते बताया कि
संदीप, विद्या भानू पुत्र नवरत्न सिंह निवासी चौधरी विहार कोतवाली देहात
सहारनपुर ने उसकी दुकान में चोरी कर ली है। पीडित ने आरोपियों के खिलाफ
कार्यवाही की मांग की है।
दुकान का शटर फाडकर चोरी