सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस.चनप्पा ने कोरोना
वायरस के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों
व बाजारों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने बिना
मास्क घूम रहे लोगो का मौके पर ही चालान कटवाया और कोविड-19 से बचाव के
लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को यह भी बताया कि जब
वह किसी भी कार्य से बाहर निकले मास्क अवश्य पहने। बिना मास्क के इधर-उधर
घूमते पाये जाने पर दण्डित किया जायेगा और उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोविड-19 के फिर
सक्रिय होने की संभावना बढ़ गयी हैं। मरीजों में वृद्धि हो रही है जिस
कारण अहतियात के तौर पर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें अन्यथा
बीमारी बढने की संभावना है।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने आज कोर्ट रोड, घंटाघर, जनकपुरी, टीपीनगर,
देहरादून रोड, पर पैदल चलने वालों को मास्क न पहनने पर चेतावनी देकर
मास्क पहनने को प्रेरित किया।