सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा
ने आज छठ पूजा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मानकमऊ स्थित नदी व थाना मण्डी
क्षेत्रान्तर्गत बाबा लाल दास बाडा का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व अन्य
व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा पर्व 20 नवम्बर को मनाया जायेगा इसलिए
घाटों पर किसी भी प्रकार की व्रतियों के लिए कोई
असुविधा न हो। सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतया पालन कराया जाये तथा मास्क
आदि भी पहनकर ही आयें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य
नहीं होगी।
एसएसपी डा.चनप्पा ने कहा कि छठ पूजा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए
घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी और सभी कानून का पालन करते हुए व्रत मनायें।
इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी मानकमऊ स्थित नदी घाट
का निरीक्षण किया तथा छठ पर्व को धूमधाम से मनाने की अपील की।
डीएम व एसएसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया