सहारनपुर। सूर्योपासना के अनुपम लोकपर्व छठ पूजा पर नगर निगम ने शहर के
मुख्य घाटों को सजाने संवारने के अलावा श्रद्धालुओं के लिए अनेक खास
इंतजाम किये हैं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार की सुबह घाटों
पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक
निर्देश दिए।
पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा ने हालांकि कोरोना बचाव के प्रति जागरुक रहते
हुए सभी श्रद्धालुओं से घरों पर पूजा करने की अपील की है, लेकिन लोगांे
की पर्व के प्रति श्रद्धा को देखते हुए नगर निगम ने शहर के दो बड़े नदी
घाटों मानकमऊ और बाबा लालदास बाड़ा स्थित पांवधोई घाट पर श्रद्धालुओं के
लिए खास इंतजाम किये हैं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार सुबह
मानकमऊ घाट पर निगम द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा
अधिकारियों व कर्मचारियों को और अधिक सुविधाएं बढ़ाने तथा कोरोना से बचाव
के प्रति श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने के लिए निरंतर एनाउंस कराने के
निर्देश दिए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मानकमऊ नदी घाट और बाबा लालदास
बाड़ा स्थित पांवधोई घाट तक पहुंचने के लिए सभी संपर्क मार्गो को दुरुस्त
कराने व घाटों की साफ सफाई कराने के अलावा उन्हें बिजली की झालरों व
रंगोली से सजाया गया है तथा पूरी तरह से आस पास क्षेत्र में एंटी लार्वा,
सैनेटाइजर व चूना छिड़काव कराया गया है। इसके अतिरिक्त शुद्ध पेयजल व
मोबाईल टाॅयलेट तथा डस्टबिन की व्यवस्था करने के साथ ही टैंट व महिलाओं
के लिए वस्त्र बदलने हेतु विशेष रुप से अस्थायी कक्ष बनवाए गए है। माईक
द्वारा लोगों को माॅस्क का उपयोग, सैनेटाइजर का उपयोग तथा दो गज की दूरी
बनाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए एनाउंस किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त निगम द्वारा घाटों पर एक विशेष स्टाॅल लगाकर घाट पर
पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रैनिंग की जा रही है तथा हाथ
सैनेटाइज कराये जा रहे हैं। जिन श्रद्धालुओं के पास मास्क नहीं हैं
उन्हें माॅस्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
नगरायुक्त ने बताया कि तीन दिन पूर्व मेयर संजीव वालिया ने भी अधिकारियों
के साथ बैठक कर छठ पूजा की तैयारियों पर दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने
बताया कि शासन की मंशा और मेयर संजीव वालिया के दिशा निर्देशों का
अनुपालन करते हुए निगम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यापक तैयारियां की
गयी हैं। घाटों तक जाने वाले मार्गो पर लाईटों का भी खास इंतजाम किया गया
है सभी हाई मास्क लाईटों को ठीक कराया गया है। निरीक्षण के दौरान गैराज व
विद्युत प्रभारी एस बी अग्रहरि, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अमित तोमर
आदि मौजूद रहे।