बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध होगी दण्डात्मक कार्यवाही: मुख्य विकास अधिकारी छह कर्मी अनुपस्थित, वेतन कटा बीडीओ का स्पष्टीकरण


सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि बिना सूचना के
कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्रवाही की
जायंेगी। उन्होंने छह कर्मियों का एक दिन का वेतन काटे जाने तथा आग्रमि
आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। उन्होंने सरसावा की खण्ड विकास
अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के भी निर्देश दिये है।
उन्हांेने कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त
नहीं की जायेंगी।
प्रणय सिंह ने आज विकास खण्ड कार्यालय सरसावा का औचक निरीक्षण के दौरान
यह निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण क दौरान अतुल कुमार
वालिया, सहायक विकास अधिकारी, (समाज कल्याण) श्री नरेन्द्र कुमार धारीवाल
सहायक विकास अधिकारी (स0क0) श्री बाबूराम, सहायक विकास अधिकारी (कृषि
रक्षा) श्री राजबीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) श्री सतीश
कुमार, वरिष्ठ सहायक तथा श्री ब्रजपाल सिंह, बी0टी0 अनुपस्थित पाये गये।
उन्होंनेे सभी कर्मियों का वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए खण्ड विकास
अधिकारी, सरसावा सुश्री ज्योति बाला, का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण से स्पष्ट है कि खण्ड विकास अधिकारी का
अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं
है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान नगरीय क्षेत्र के विस्तार से
सम्बन्धित निर्गत अधिसूचना के कारण जनपद के अन्दर ग्रामीण क्षेत्र से
नगरीय क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों का भी
निरीक्षण किया गया। उन्होने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सडक दूधली,
प्राथमिक विद्यालय कुम्हारहेडा नगर निगम सहारनपुर तथा प्राथमिक विद्यालय
चकहरेटी का स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री
रमेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के
अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त/भौतिक
उन्नति किये जानें तथा परिषदीय विद्यालयों का नियमित रूप से स्थलीय भ्रमण
किये जानें एवं साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिये केन्द्रित किये
जानें के निर्देश दिये गये।
श्री प्रणय सिंह ने निरीक्षण के समय परिषदीय विद्यालयों के
छात्र-छात्राओं को निशुल्क  विन्टर यूनिफार्म (स्वेटर) गुणवत्तापूर्ण
समयबद्व रूप से वितरण किये जानें के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सडक दूधली में तैनात अध्यापिकाओं द्वारा अवगत
कराया गया कि विद्यालय के समीप जल निगम द्वारा निर्मित पानी की टंकी
निर्माण के समय विद्यालय की ब्राउन्डीवाल क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस
सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया गया कि वे
तत्काल मौके पर निरीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्यवाहीं करना सुनिश्चित
करें कृत कार्यवाहीं से अवगत करायें।)





  •  



Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image