सहारनपुर। यूनानी पद्धति सबसे पुरानी पद्धति रही है इस पद्धति से करोना
काल में भी लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है अब यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने
के लिए परिषद कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा की आयुर्वेद की
तरह जल्द ही भारतीय चिकित्सा परिषद में भी एक यूनानी सदस्य मनोनीत किया
जाएगा।
उक्त विचार यहां यूनानी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए मुख्य
अतिथि डा.दर्शन कुमार शर्मा अध्यक्ष उत्तराखण्ड भारतीय चिकित्सा परिषद ने
व्यक्त किये।
श्री शर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को
अन्य प्रदेशों की तरह एलोपैथी का अधिकार दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा
डॉ दर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि यूनानी पद्धति में उनको भी काफी
दिलचस्पी रही है। यूनानी दवाइयों से वह काफी प्रभावित हुए हैं इस पद्धति
को बढ़ावा दिलाने के लिए उत्तराखंड में लगातार वो कोशिश करते रहेंगे डॉ
दर्शन ने कहा कि आज कार्यक्रम में यूनानी डॉक्टरों की कुछ समस्याओं से
अवगत कराया गया है जिनका समाधान जल्द कराया जाएगा यूनानी डॉक्टरों की
समस्याओं को परिषद के साथ-साथ सरकार तक भी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी
उन्होंने कहा कि यूनानी के डॉक्टरों की अच्छी खासी संख्या देखकर वह काफी
प्रभावित हुए।
सहारनपुर यूनानी मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के संरक्षक व ऑल इंडिया युनानी
तिब्बती कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मतिउल्लह मजीद ने कहा कि
कांग्रेस लगातार यूनानी पद्धति के डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर संघर्ष
करती रही है। हमारी अपील है कि सरकारों ने जल्द ही आयुर्वेद की तरह
यूनानी की तरफ ध्यान न दिया तो यूनानी पद्धति के डॉक्टर अपने आप को मायूस
समझेंगे। और कहा कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के
प्रचार-प्रसार के बारे में सभी अपने जीवन में किसी न किसी रूप में
आयुर्वेद का प्रयोग करते हैं। कार्यक्रम में आये सभी चिकित्सकों को
प्रेरित करते हुये कहा कि आने वाले मरीजों के इलाज हेतु उन्हें बेहतर
सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये तथा उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के
विषय में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सरकार
ने भी आयुष मंत्रालय द्वारा दी गयी सलाह को जन-जन तक पहुंचाया है एवं
लोगों से अपील भी की है कि इन उपायों का प्रयोग अपनी रोग प्रतिरोधक
क्षमता बढ़ाने के लिये करें। कार्यक्रम में बाहर से आये सभी डॉक्टरों को
मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष डा. मौहम्मद
नदीम ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नवेद आज़म ने
किया इस मौके पर डॉ महेंद्र राणा डॉ चंद्रशेखर डॉक्टर गय्यूर, डॉक्टर
चांद बीबी,डॉ गज़ाला,डॉ नसरीन,डॉक्टर आसिफ, डॉ नकी हैदर, डॉक्टर मोहम्मद
नदीम,डॉ अहमद फारूकी, डॉक्टर फैजान डॉ यूसुफ डॉक्टर जावेद अख्तर डॉक्टर
सलीम अख्तर डॉक्टर सलीम डॉक्टर हिना परवीन डॉ फारूखी , डॉक्टर ज़ाहिद उमर,
डॉ इरफानुल हक,डॉ वाहजुद्दीन, डॉ जावेद अख्तर, डॉकटर शमीम अहमद, फैसल
इस्लाम आदि मौजूद रहे।
भारतीय चिकित्सा परिषद ने किया यूनानी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित यूनानी पद्धति सबसे पुरानी पद्धति: डा. दर्शन शर्मा