सहारनपुर। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के पिता प्रभुदयाल के निधन पर
बसपा मुख्यालय देहरादून रोड स्थित कार्यालय पर बसपाईयों ने उनके चित्र के
समक्ष पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके जीवन पर
प्रकाश डाला।
शोक सभा में पूर्व विधायक जगपाल सिंह व उत्तरांचल प्रभारी नरेश कुमार
गौतम, आडिटर जनेश्वर प्रसाद, जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, एमएलसी महमूद अली
ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रभु दयाल ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो
संकल्प लिया था उसे उनके द्वारा पूरा किया गया। उनका मानना था कि हजारों
में एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसका बच्चा राजा बनता है। इसी का परिणाम था
कि उनके आशीर्वाद से ही बहन जी ने राजनीति में प्रवेश किया पूरी दुनिया
उन्हें आज आयरन लेडी के नाम से जानती है, उन्हें प्रदेश की कई बार
मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ।
शोक सभा में अनिल पप्पू, राजेश गुलाटी, चंद्रजीत सिंह निक्कू, इमरान
मलिक, अनिल धारिया, कुलदीप बालिया, अहतेशाम, अनिल पप्पू, प्रताप सिंह,
आशीर्वाद आर्य, चौ.महीपाल सिंह माजरा, लईक राव, डा. इरशाद रावत,
मौ.उस्मान, विकास कुमार, रिजवान अहमद, करतार सिंह, रवि सहगल, मौ.अरशी आदि
मौजूद रहे।
बसपा सुप्रीमो के पिता को बसपाईयों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की