सहारनपुर। बसपा के पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने बसपा सुप्रीमो की बातों का
समर्थन करते हुए कहा कि बसपा हमेशा समतामूलक समाज की स्थापना की पक्षधर
रही है तथा सर्वजन हिताय तथा सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया है।
क्यांकि बसपा का उदय ही महापुरूषों व संतों की विचाराधार के आधार पर हुआ
है।
उन्होने कहा कि बसपा ने समाज के दबे-कुचले, शोषितों, पिछड़ों, गरीबों को
मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया तथा समाज के आखिरी वर्ग तक विकास,
न्याय, सुरक्षा, शिक्षा स्वास्थ्य तथा बराबरी का अधिकार दिलाने का काम
किया है। श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस, संघ, भाजपा व
अन्य दलों ने 85 प्रतिशत जनसंख्या को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया यही
कारण रहा कि दतिल समाज, मुस्लिम समाज, पिछड़ा समाज अत्यधिक पिछड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मा.काशीराम ने दलित समाज तथा मुस्लिम समाज के प्रति
भेदभाव तथा दूसरे दर्जे जैसी कुरीतियों को कुचलने का काम किया था दलित व
मुस्लिम समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने का कार्य किया।
एस.आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज आजादी के बाद लगातार हर क्षेत्र में पिछड़
गया। इस पर सभी मुस्लिम समाज को गंभीरता से सोचना होगा।
बसपा समतामूलक समाज की पक्षधर: जगपाल सिंह