सहारनपुर। आज किड्स ग्रुप प्ले स्कूल आवास विकास दिल्ली रोड पर बाल दिवस
कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने गायन, नृत्य,
खेलकूद कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल
दिवस के उपलक्ष में श्री ने कविता पाठ किया, देवांश ने नृत्य, और सभी
बच्चों ने खूब मस्ती की।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या कनिका सेठी, भाजयुमो मीडिया
प्रभारी आशू अरोडा, शिक्षिका राधा, मोनिका चुग, सोनिका चुग, निधि नरूला,
देवांश, नायरा एवं सभी अभिभावकगण मौजूद रहे।
बच्चों ने मनाया धूमधाम से मनाया बाल दिवस