सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी जनपदीय अधिकारियांे को निर्देश
दिए है कि पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए केवल अपरिहार्य परिस्थितियों को
छोडकर अवकाश व मुख्यालय छोडने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी
तहसील विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक दशा में अपने तैनाती
मुख्यालयों पर रात्रि निवास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी
भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेने कहा
कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जो अधिकारी अपनी तैनाती मुख्यालय पर
रात्रि निवास नही करते पाए जाते है तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही
हेतु आख्या मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा की
जायेंगी। उन्होने कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारी (विकास विभाग से
संबंधित) को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये
निर्देशानुसार कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों को
छोडकर अवकाश व मुख्यालय नही छोडेंगे तथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी भी
प्रत्येक दशा में अपनी तैनाती मुख्यालयों पर ही रात्रि निवास करेंगे।
प्रणय सिंह ने कहा कि उनके द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को उनके तैनाती
स्थल पर निवास करने हेतु समय-समय पर लिखित रूप में निर्देशित भी किया जा
रहा है। उन्होने कहा कि मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये
निर्देशों का कडाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेंगे: जिलाधिकारी तहसील व खण्ड स्तरीय अधिकारी रात्रि में अपने मुख्यालय पर ही निवास करेंगे: मुख्य विकास अधिकारी