सहारनपुर। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो ने आज महामारी के
बाद फेस्टिव सीजन के दौरान दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी ऐस्पिरेशनल
भारत कनेक्ट को बढ़ाने के प्रयास में अनोखी मूविंग रिटेल शॉप पहल को लॉन्च
करने की घोषणा की। मूविंग वैन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में
यह पहल सबसे पहले की जाएगी। मूविंग रिटेल शॉप इन दोनों राज्यों में 15
हजार से ज्यादा किमी के दायरे में 150 से ज्यादा मार्केट को कवर करेगी।
यह रास्ते में आने वाले सभी लोकप्रिय साप्ताहिक हाट और स्थानीय बाजारों
में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करेगी। इस अनोखी डिस्प्ले, डेमोंस्ट्रेशन और
डिलिवरी (डीडी) कैंपेन का लक्ष्य दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले
अपने संभावित उपभोक्ताओं के वर्ग को स्मार्टफोन का अनुभव प्रदान करना है
और ब्रैंड के विशाल रिटेल नेटवर्क को मजबूत करना है।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने इस नई इनोवेटिव गतिविधि
पर टिप्पणी करते हुए कहा, “टेक्घ्नो ने अपनी स्पार्क सीरीज की बदौलत भारत
के विस्तृत क्षेत्रों में अपनी सुदृढ़ मौजूदगी दर्ज कराई है और बड़ी बाजार
हिस्घ्सेदारी भी हासिल की है। 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले
स्मार्टफोन की सीरीज में बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा पर फोकस किया गया है।
अपनी अनोखे मूविंग रिटेल शॉप की पहल से हमारा लक्ष्य महत्वाकांक्षी भारत
के छोटे शहरों और कस्बों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना है, जहां
उपभोक्ताओं की काफी सीमित पहुंच है। परियोजना के पहले चरण में हमें
पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान के छोटे शहरों से काफी अच्छा रेस्पांस
मिल रहा है। हम इस पहल को ग्रामीण भारत के छोटे कसबों में ले जाने की
योजना बना रहे हैं। टेक्नो की मूविंग रिटेल शॉप के आउटलेट्स उपभोक्ताओं
के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हम भीड़ पर नियंत्रण रखने और सोशल
डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए साफ-सफाई की जरूरी व्यवस्था का पालन कर रहे
हैं।
अनोखी मूविंग रिटेल शॉप पहल को लॉन्च करने की घोषणा