सहारनपुर। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कस्बे के निकट एक स्विफ्ट डिजायर
कार अनियंत्रित होकर राजबाहें में जा गिरी। इस हादसे में दो महिला सहित
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 की मदद से घायलों
को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला
अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर 1रू30 बजे की है
सहारनपुर के खान आलमपुरा निवासी हनीफ पुत्र हमीद अपनी पत्नी अब्बासिया
पुत्री असमा एवं तीन वर्षीय पोती अजवा को लेकर देहरादून किसी काम से जा
रहे थे। जैसे ही वह कस्बे के निकट बिजली घर के पास पहुंचे तो उनकी कार
अनियंत्रित होकर राजबाहे में जा गिरी। इस हादसे मे हनीफ (58) पुत्र हमीद
अब्बासिया (50) पत्नी हमीद असमा (20) पुत्री हमीद गम्भीर रूप से घायल हो
गए। जबकि हनीफ की तीन वर्षीय पोती अजवा को सकुशल बाहर निकाल लिया ।
घायलों को राहगीरों ने 108 की मदद से सीएचसी बेहट मे भर्ती कराया जहां से
चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर
दिया।
अनियंत्रित होकर कार राजबाहे मे गिरी