सहारनपुर। आईटीसी पेंशनर वर्कर यूनियन ने आज अपनी मांगों को लेकर एक गेट
मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पी.डी. झा ने कहा कि
कम्पनी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बच्चों को भर्ती में लेने का
आश्वासन दिया था लेकिन उनकी इस मांग को कम्पनी प्रबन्ध तंत्र पूरा नहीं
कर रही है जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना
समय में भी रिटायर वर्करों के परिवार की तरफ कम्पनी प्रबन्धतंत्र कोई
ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण उनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो
गया है। उन्होंने मंाग की कि कम्पनी प्रबन्ध तंत्र शीघ्र ही भर्ती
निकालकर उनके बच्चों को सेवा में बहाल करे। मीटिंग में खेमचंद, भगवान
दास, अशोक कुमार, कमल कुमार, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
आईटीसी पेंशनर वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग सम्पन्न