30 नवम्बर तक ड्राई राशन का वितरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

 


सहारनपुर:- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग 30 नवम्बर 2020 तक ड्राई राशन का वितरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाये। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि सभी स्वयं सहायता समूह 30 नवम्बर 2020 तक क्रियाशील कर ब्लाॅक मैनेजर सम्पूर्ण सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दे दें। ताकि पोर्टल पर मैपिंग सही ढंग से हो सके। जिससे आगामी त्रैमासिक वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या न आये। इस हेतु उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दाल के क्रय और उपलब्धता के संबंध में संबंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सूचना प्राप्त करें। उन्होने कहा कि बच्चों को एन0आर0सी0 में समय से भेजा जाये।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जनपद में नवीन पोषाहार वितरण प्रणाली का प्रतिशत 65 प्रतिशत रहा है। नानौता, रामपुर मनिहारान, नकुड़, गंगोह में नये स्वयं सहायता समूह क्रियाशील किये जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने मिशन मैनेजर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल समस्त विकास खण्डों में स्वयं सहायता समूहों को क्रियाशील कर समन्वय स्थापित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, एनआरएलएम से अनुज कुमार, कमल चैधरी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रही।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image