सहारनपुर। दस्तक़ एजुकेशनल सोसायटी वाल्मीकि कालोनी खाताखेड़ी द्वारा जन
शिक्षण संस्थान के माध्यम से संचालित निःशुल्क सिलाई व कंप्यूटर सेंटर
में कोर्स मुकम्मल होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दस्तक़ संस्था की अध्यक्ष सल्तनत प्रवीन ने बताया कि जन शिक्षण
संस्थान द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क सिलाई व कम्प्यूटर सेंटर में मलिन
बस्तियों व ग़रीब युवतियों को सिलाई व कम्प्यूटर कोर्स करा रहे है। जन
शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
पिछले 6 माह से सिलाई-व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसके
बाद युवतियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर जन
शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मौ.शाहबाज़ ने सभी युवतियों को सर्टिफिकेट के
साथ पुरुस्कार वितरित कर हस्तशिल्प कार्ड के बारे में जानकारी देते हुये
उक्त दोनों कोर्सों के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर के कोर्स की शुरुआत करने का
भी ऐलान किया। असिस्टेंट प्रोग्राम अधिकारी इन्ज़ाम उल हक़ ने डूडा विभाग
द्वारा लोन संबंधित जानकारी दी और युवतियों को मेहनत व लगन से कार्य करने
को कहा। इस दौरान शाहनवाज़,सुशील
कुमार,शाज़िया,सबीहा,वलिया,तरन्नु
युवतियांे को सिलाई-कम्प्यूटर के सर्टीफिकेट बांटे महिलाएं स्वावलम्बी बनने को जागरूक बने: सल्तनत प्रवीन