युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण दें: जिलाधिकारी


सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज कहा कि युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण दिये जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं की क्षमता को पहचान कर रोजगार परक बनाना है। उन्होंने कहा कि कई बार इस पढ़ाई से सीधे रोजगार नहीं मिल पाता, लेकिन उन्हें रोजगारपरक शिक्षा देने से प्रशिक्षित युवक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। जिलाधिकारी ने युवाओं की रैली को हरि झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक टीम व मोबाइल वैन को हरि झण्ड़ी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार आई0टी0आई0 एंव कौशल विकास मिशन में रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षित हो सकें।
आई.टी.आई के प्रधानाचार्य वी0पी0 सिंह ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक परिवारों के अर्ह युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोडने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि लगभग 27 हजार इच्छुक युवा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु स्वंय का पंजीकरण करा चुके है।
वी.पी. सिंह ने कहा कि जिन युवाओं ने अभी तक पंजीकरण नही करवाया है, आॅन लाईन पंजीकरण प्रक्रिया खुली हुई है वे


उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के पोर्टल www.upsdm.gov.in  पर अपना पंजीकरण करवा सकते है या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड़, सहारनपुर में स्थित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धन ईकाई में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


ज्ञातव्य है कि ये नुक्कड़ नाटक टीम और मोबाइल वैन कौश विकास मिशन के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जनपद के सभी ब्लाकों में युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी मंशा राम यादव, एम0आई0एस0 मैनेजर श्री पवन सिंह एवं राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, सहारनपुर के अधिकांश स्टाफ़ आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image