सहारनपुरं चार दिन पूर्व नानौता क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के पंडित राम
कुमार शर्मा के अधजली अवस्था में मिले शव से सनसनी फैल गई थी पोस्टमार्टम
की रिपोर्ट में भी पंडित रामकुमार की गला दबाने के बाद जलाकर हत्या करने
के तथ्य उजागर हुए हैं
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्र सेन भी आज पीड़ित
परिवार के बीच सांत्वना देने के लिए पहुंचे
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन से भी बात करके तत्काल इस
दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पटाक्षेप कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने
का काम करें उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर कहा कि वह दुख की इस घड़ी में
उनके साथ हैं और आप उनको न्याय दिलाने के लिए हर तरीके से उनके साथ है।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए
कहा कि योगी सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है जहां एक तरफ कानून
व्यवस्था का डंका बजाने से मुख्यमंत्री नहीं चूकते वहीं दूसरी तरफ आए दिन
अखबार की हेडलाइंस उनको आईना दिखाने का काम कर रही है जहां एक तरफ
महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुर्व्यवहार के रोजाना नए-नए केस आ रहे हैं वही
हत्या व लूट जैसी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है, इन हालातों से प्रतीत हो
रहा है कि कानून और कानून के रखवालो का अपराधियों के मन में कोई किसी
प्रकार का डर नहीं रह गया है उन्होंने हाथरस में हुई घटना पर बोलते हुए
कहा कि जब सब कुछ सही है और सरकार अच्छे से काम कर रही है तो विपक्ष को
किस आधार पर वहां जाने से रोका जा रहा है और दूसरी बात एक पूर्व
प्रधानमंत्री के पौत्र व पूर्व सांसद के ऊपर जिस बर्बरता से लाठीचार्ज
किया गया है वह अपने आप में सत्ता पक्ष की तानाशाही का जीवंत प्रमाण है
चौधरी रूद्र सेन ने कल सिरसा में किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर बोलते
हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसानों को सब्जबाग दिखाकर और खुद को
किसानों का बेटा बता कर वोट बटोरे थे और आज जब किसान उनसे मिलने उनके
आवास पर जा रहे थे तो उनके ऊपर आंसू गैस व पानी की बौछारें करना उनकी
मानसिकता का परिचय दे रही है किसान की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा
रहा है हमारे यहां भी एमएसपी से नीचे धान की खरीद जारी है यदि समय रहते
इन सब चीजों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने
से भी नहीं चूकेगी।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन
बान्दुखेड़ी,इरफ़ान अलीम, अफजाल खान जिला उपाध्यक्ष, अब्बास प्रधान, विश्वास प्रधान,
अमजद सभासद, हकीम नईम, शहज़ाद मलिक, राव गुलफाम सभासद,नसीम सिद्दीकी,
इमरान खान, आदि मौजूद रहे।
योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल: चौ.रूद्रसैन पुलिस रामकुमार हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा करे
• SKS NEWS भारत की बात