यौन शोषण की शिकायत महिलाएं वूमैन सैल में करें महिलाएं मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक व सशक्त बनें: श्रीमती सुमिता


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/न्यायिक अधिकारी वरिष्ठ श्रीमती
सुमिता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उददेश्य है कमजोर तबके,
जरूरतमदों,महिला,बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनको
मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करके सशक्त बनाना है। कहा कि
कार्यस्थल पर यौनशोषण से संरक्षण प्रदान करने के लिए 2013 में अधिनियम
बना  है। जिसके तहत पीडित महिलायें वूमैन सैल में शिकायत कर सकती है।
पीडित क्षतिपूर्ति योजना के तहत एसिड अटैक से पीडिंत व बलात्कार से
पीडिंत महिलाओं को प्रतिकर की सुविधा दी जाती हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाघीश श्री सर्वेश कुमार
के मार्गदर्शन में राष्ट््रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य
विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर नेशनल कमीशन फार वूमेन के
सयुक्त तत्वावधान आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुमिता  आर्य
कन्या इन्टर कालेज में उ0प्र0सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
हेतु विधिक साक्षरता/जागरूकता कैम्प को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा
कि महिलाओं के प्रति घर की चारदीवारी के अन्दर होने वाले
शारीरिक,मानसिक,आर्थिक व भावनात्मक  हिंसा  आपराधिक सरक्षण देता हैं।
दौरान मुकदमा अन्तरिम सहायता का प्राविधान भी है। उन्होने कहाॅ कि कानून
व सरकारी योजनाये जरूरतमंदो तक पहुॅचे इसके लिये उसके बारे मे जानना
जरूरी है और केवल जानकारी तक ही समिति नही रहना बल्कि उसके लाभ को भी
प्राप्त करना है साथ ही कल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुॅचाने के लिये
सम्बन्धित विभागों को और तत्परता दिखानी होगी ताकि आम जनता पात्र होते हए
भी योजनाओ के लाभ से वंचित न रह जायें। यानि जरूरत है जागने की, अपने
विकास व सुरक्षा के लिये बने कानूनो व सरकारी योजनाओं के बारे मे जागरूक
होने की जागरूकता ही सशक्तीकरण का पहला कदम हैं।


श्रीमती सुमिता ने कहा कि आप सभी से अपील/अपेक्षा  है कि आप सभी अपने
अधिकारो को जाने और आगे बढकर कानूनो एवं योजनाओ का लाभ उठायें। समय के
साथ ही अपने को बदलें। इस असवर पर वन स्टाप सेन्टर की मैनेजर कु0 सरिता
ने पुलिस हैल्प लाईन 112,कन्या सुमगंला योजना,रानी लक्ष्मी बाई सम्मान
कोष,बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं वन स्टाप सेन्टर द्वारा चलाई जा रही अनेक
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कालेज की प्राचार्या श्रीमती श्रीमती
अंजु त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजन समय समय
यपर आयोजित किये जाने की अपेक्षा थी।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image