यातायात के नियमों का टैम्पू चालक कर रहे उल्लंघन सरपट दौड़ते हैं सहारनपुर से यमुनानगर तक, तीन सवारियों की अनुमति ठूसते हैं 16, आरटीओ मौन सरसावा चैक पोस्ट व पुलिस की चल रही मिलीभगत


सहारनपुर। यातायात के नियमों को ताक पर रखकर टैम्पू यात्रियों की जान को
जोखिम में डालकर धड़ल्ले से एक राज्य से दूसरे राज्य में भी सवारियों को
ढोने का कार्य कर रहे हैं यह कार्य किसी शह पर किया जा रहा है। कोई बताने
को तैयार नहीं। इसमें सवारियों की जेबों पर डाका डालकर उनकी जान जोखिम
में डालकर सहारनपुर से यमुनानगर तक बेखौफ लाने ले जाने का कार्य किया रहा
है।
एक तरफ तो पुलिस व आरटीओ मिलकर यातायात पखवाड़ा चला कर लोगो को जागरूक
करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत टैम्पू संचालकों द्वारा
सवारियों की जान जोखिम में डालकर मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
जबकि आरटीओ विभाग ने तीन सवारियों से ज्यादा नहंी बैठाने का फरमान जारी
कर रखा है लेकिन इसके बावजूद भी टैम्पू संचालक 16-16 सवारियां ठूंसकर
सहारनपुर से यमुनानगर ले जाने का कार्य बाखूबी कर रहे हैं, जिसमें सरसावा
चैकपोस्ट पर भी इन्हें नहीं रोका जाता और ये लोग लोगों की जान को जोखिम
में डालने का कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि जिन टेंपुओ को आरटीओ ने तीन सवारी व 16 किलोमीटर की परिधी में
अनुमानित किया है वही टेंपू इसके विपरित लोगों की जान जोखिम में डाल कर
धड़ल्ले से दर्जनभर सवारियों को भर कर पड़ोसी राज्यों में लेजा रहे है इतना
ही नहीं बेखौफ टेंपो चालक पड़ोसी राज्यो से वापस भी इसी तरह से सवारियों
को भर कर ला रहे हैं आपको बता दें की जब हमारे संवाददाता ने इसकी गहनता
से पड़ताल की तो होश पखता हो गए जब टेंपू नेशनल हाईवे से गुजरते है तो रोड
पर बनी पुलिस चेक पोस्ट पर भी मौजूद पुलिस कर्मी ओवर लोड टेंपो को नहीं
रोकती ओर अपनी परिधी से बाहर जा रहे टेंपोओ चालान भी नही करती वही
सहारनपुर के दिल्ली अड्डे से जाने वाले टेंपो में आवाज लगाकर सवारियों को
पड़ोसी राज्य हरियाणा के यमुनानगर तक धड़ा धड ले जाया जाता है वहीं
यमुनानगर से भी सवारियों को सहारनपुर धड़ा धड लाया जाता है वहीं सबसे बड़ी
हैरान करने वाली बात है की हरियाणा बॉर्डर के चौक पोस्ट कलानौर में
सहारनपुर से जाने वाले दर्जनों टेंपूओ को नही रोका जाता ओर यही मंजर
उत्तर प्रदेश के बॉर्डर शहजांनपुर पुलिस चौक पोस्ट पर भी किसी वाहन को
नही रोका जाता ना ही कोई पुलिस कर्मी पड़ताल वाले दिन चेक पोस्ट पर नजर
आया कितनी बड़ी लापरवाही या कहे मिलीभगत देखने को मिली जबकि दुपहिए वाहन
चालकों के चालान काटकर वावाही लूटने में सहारनपुर पुलिस व यमुनानगर पुलिस
सबसे आगे है इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा एस चनप्पा को जांच कर
संबंधित उलंघन करने ओर नियमों को ताक पर रखने वालो पर कड़ी कार्यवाही करनी
चाहिए एक अहम बात आपको बता दे की ये टेंपू किसी सैनी नाम के ठेकेदार के
द्वारा चलाए जा रहे है जो टेंपो राज्य की सीमा से बाहर जा रहे है उनके
टेंपो पर उसके द्वारा स्टीकर लगा पाया गया है वहीं टेंपो की स्पीड सवारी
भर कर करीब 70 से 80 के करीब की होती है ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है की
अगर सवारियों से भरे टेंपू किसी दुर्घटना के शिकार होते है तो इसकी
जिम्मेदारी किसकी होगी ठेकेदार की प्रशाशन की या फ़िर पुलिस की किसकी जवाब
देही तय हो पायेगी वहीं जो बसे उत्तर प्रदेश सरकार की व हरियाणा सरकार की
चल रही है उन्हें भारी राजस्व का नुकसान प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है आख़िर
ये खेल किसकी सरपरस्ती में चल रहा है अपने आप में एक बड़ा सवाल है।


Popular posts
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image
थाना मिर्जापुर पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में बदमाश सहित एक उप निरीक्षक भी घायल
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार
Image